कई लोगों का यह मानना है की कॉफ़ी का सेवन लोग सिर्फ चुस्की के लिए ही करते हैं| लेकिन कई ऐसे भी लोग होते हैं जो इससे होने वाले कई फायदे पाने के लिए कॉफ़ी का सेवन करते हैं| चलिए उनके इरादे जानते हैं|
चेहरे में चमक लाता है-
कॉफ़ी एंटी-ओक्सिडेंट से भरपूर होती है और यही वजह है की यह आपके चेहरे को निखारने का काम करती है| इसके सेवन से आपके चेहरे में चमक आती है|
लीवर स्वस्थ रखता है-
एक शोध में यह सामने आया है की ब्लैक काफी का सेवन करने से लीवर पे आने वाली किसी भी खतरे को तीन गुना कम कर सकते हैं।