बच्चे से लेकर बूढ़े तक का सबसे फेवरेट शो सीआईडी आखिर क्यों सोनी से हटा दिया गया। आपको बता दें कि इसकी रिपीटेड टेलीकास्ट आपको सोनी पल पर देखने को मिलेगी। लेकिन इसकी नई एपिसोड पिछले 2 साल से नहीं आ रही है। ऐसे में सभी हम आ चुके थे कि सीआईडी बंद हो चुका है। हालांकि यह सच है कि सीआईडी अब बंद हो चुका है। लेकिन ऐसे कई सवाल सामने खड़े होते हैं जिनको जान बना अभी भी मुश्किल है। उन सवालों में से एक सवाल यह भी है कि आखिर सीआईडी शो क्यों बंद हुआ?, ऐसे में एक और सवाल उभर कर आता है। आखिरी शो कब वापस सोनी पर टेलीकास्ट किया जाएगा?, यह दो सवाल अब भी सीआईडी को चाहने वाले सोशल मीडिया के जरिए पूछते हैं।
आखिर क्यों बंद हुआ सीआईडी?
हालांकि आपको बता दें कि सीआईडी प्रोड्यूस करने वाली टीम या कभी भी नहीं चाहती थी कि सीआईडी को बंद कर दिया जाए। लेकिन आपको बता दें कि इसमें सीआईडी के नार डायरेक्टर की गलती है और ना ही उनकी टीम की। 20 साल से भी ज्यादा चल रहे इस शो को बंद करना आखिर कौन क्यों चाहेगा?,। ऐसे में भले ही इस शो के प्रोड्यूसर्स ने सीआईडी के बंद होने की घोषणा की, लेकिन दयानंद शेट्टी के मुताबिक़ इस शो को बंद करने की बात क़रीब दो साल पहले से ही चल रही थी।
उन्होंने बताया कि सोनी चैनल इस शो को बंद करने के लिए दो साल से लगा हुआ था, लेकिन वह इसके लिए ज़िम्मेदार नहीं ठहराए जाना चाहते थे और इसलिए चाहते थे कि प्रोड्यूसर्स ख़ुद इसे बंद करे।
उन्होंने कहा, "हमारा शो शुक्रवार, शनिवार और रविवार को प्रसारित होता था। धीरे-धीरे सोनी ने शुक्रवार को प्रसारित करना बंद कर दिया। फिर कभी शनिवार को बंद कर देते तो कभी रविवार को।"
वह ऐसा करने के पीछे कारण देते कि इस शो की टीआरपी नहीं आ रही है. जबकि दयानंद शेट्टी के मुताबिक़ शो का हाल सोनी के और शो के मुक़ाबले ठीक था। टीआरपी के मामले में बाकी शो से काफ़ी सही प्रदर्शन कर रहा था।
क्या वापस सीआईडी कभी किसी दूसरे चैनल पर टेलीकास्ट किया जाएगा?
हालांकि बता दे इसका जवाब अभी भी उनकी टीम नहीं दी है। इसकी पड़ताल जारी है।