रायपुर जिला अस्पताल के सिविल सर्जन व उनकी पत्नी कोरोना संक्रमित

रायपुर.कोरोना महामारी संक्रमण का संकट स्वास्थ्य विभाग के ऊपर भी गहराता जा रहा है. कोरोना वायरस राजधानी समेत पूरे प्रदेश में कोरोना वॉरियर्स को तेजी से अपना शिकार बना रहा है. ताजा मामला राजधानी रायपुर का है, जहां रायपुर के पंडरी स्थित जिला अस्पताल के सिविल सर्जन और उनकी पत्नी कोरोना पॉजिटिव पाए गए. दरअसल, पंडरी जिला अस्पताल में पदस्थ सिविल सर्जन दो दिन पहले एक कोरोना संक्रमित मरीज के कांटेक्ट में आए थे. इसके बाद डॉक्टर होम क्वारंटाइन में चले गए थे. पॉजिटिव मरीज के संपर्क में आने के बाद सिविल सर्जन और उनकी पत्नी का कोरोना टेस्ट किया गया, जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई. प्रदेश में डॉक्टरों और मेडिकल स्टाफ के संक्रमित होने पर स्वास्थ्य विभाग की टेंशन बढ़ गई है. अनलॉक डाउन के दूसरे दिन कोरोना संक्रमित मरीजों की बाढ़ आ गई. रायपुर प्रदेश के कोरोना संक्रमित जिलों में सबसे ऊपर है. यहां कोरोना संक्रमितों की संख्या 1500 का आंकड़ा पार चुकी है. प्रदेश में बीते 24 घंटे में 352 लोगों में वायरस की पहचान हुई, जिनमें सर्वाधिक 211 मरीज रायपुर जिले से हैं. पहली बार प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या ने 250, 300 नहीं 350 का आंकड़ा पार किया है. तो वहीं बीते 24 घंटे में ही चार लोग कोरोना वायरस से लड़ते-लड़ते जिंदगी की जंग हार गए.

अन्य समाचार