यह हैं 8 वर्ष की पेज कैलेडाइन, जो जन्म से ही बिना पैरों के पैदा हुई हैं. अमेरिका की रहने वाली पेज एक जिम्नास्ट हैं. पेज के पिता के मुताबिक, शरीर के ऊपरी हिस्से को मजबूती देने के लिए बेटी को 18 महीने की आयु से ही जिम्नास्टिक की ट्रेनिंग देनी प्रारम्भ की गई थी.
पेज को तैराकी करना बहुत ज्यादा पसंद है. वह एक निशानेबाज बनना चाहती हैं लेकिन पिता का बोलना है कि बेटी जिम्नास्टिक्स में बहुत ज्यादा अच्छा कर रही है, इसलिए हम चाहते हैं वह इसी फील्ड में आगे बढ़े. पेज का हाल ही में यह वीडियो वायरल हुआ है जिसमें ये जिम्नास्टिक्स करती नजर आ रही हैं.
आर्नोंल्ड स्पोर्ट्स फेस्टिवल में भाग लेती हैं पेज अमेरिका के ओहिया में रहती हैं. वह कहती हैं, मेरे पेरेंट्स चाहते थे मेरी कमजोरी की मेरी सबसे बड़ी ताकत बने इसलिए जिम्नास्टिक्स की ट्रेनिंग दिलवाई व शरीर मजबूत बनाया. पेज तीसरी कक्षा की छात्रा हैं व वह जिम्नास्टिक्स के लिए आयोजित होने वाले आर्नोंल्ड स्पोर्ट्स फेस्टिवल में भाग लेती हैं.
'पेज अब टूर्नामेंट में भाग ले रही' पेज को जिम्नास्टिक्स की ट्रेनिंग देने वाले ट्रेनर इस्थर वेबेल के मुताबिक, वह बहुत ज्यादा छोटी आयु से खुद को तैयार कर रही है. उसने अब टूर्नामेंट में भाग लेना प्रारम्भ कर दिया है. पेज एक्सेल टीम की मेम्बर है व इस टीम के बाकी लोगों के साथ प्रैक्टिस करती है.
पेज कहती हैं, मैं टीम की सबसे कम आयु की मेम्बर हैं. मैं एक्सेल ब्रॉन्ज में शामिल होना चाहती थी इसलिए लगातार मेहनत की.
क्या है एक्सेल प्रोग्राम ट्रेनर इस्थर वेबेल के मुताबिक, अमेरिकी जिम्नास्टिक्स में एक्सेल खास तरह का प्रोगाम है जिसमें बच्चों को स्किल को इम्प्रूव किया जाता है जिसकी मदद से उनके स्ट्रॉन्ग बना सकें.