कोविड-19 को हराने के वैश्विक कोशिश में तीस करोड़ डॉलर का आर्थिक अनुदान

माइक्रोसॉफ्ट के सह-संस्थापक बिल गेट्स ने बोला कि लोगों को बीमारी से खुद को बचाने के लिए एक संभावित कोविड-19 वैक्सीन की कई खुराक लेनी पड़ सकती है.

उन्होंने बुधवार को सीबीएस न्यूज को बताया कि इस वक्त कोई भी वैक्सीन ऐसा नहीं मालूम पड़ता जो एक ही खुराक में अच्छा साबित हो.
वर्तमान समय में कोविड-19 के 150 से अधिक टीके विकास के विभिन्न चरणों में हैं, जिनमें से कुछ अब नैदानिक परीक्षण के अगले चरण की ओर अग्रसर हो रहे हैं.
बिल व मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन ने कोविड-19 को हराने के वैश्विक कोशिश में तीस करोड़ डॉलर का आर्थिक अनुदान दिया है.
एक ब्लॉग पोस्ट में गेट्स ने पहले बोला था कि महामारी का मुकाबला करने के लिए एक सुरक्षित व प्रभावी टीके को विकसित करने की तत्काल जरूरत है.
उन्होंने लिखा था, "हमें अरबों की संख्या में खुराक बनाने की जरूरत है, इन्हें संसार के हर हिस्से में पहुंचाने की आवश्यकता है व हमें यह सब जल्द से जल्द करने की भी जरूरत है."

अन्य समाचार