कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण की जाँच जितनी तेजी से हो रही है, पॉजिटिव मामलों के उतने की चौंकाने वाले रिकॉर्ड बन रहे हैं। पिछले चौबीस घंटे में भी आए कोरोना वायरस के मामलों ने भी एक नया रिकॉर्ड बना लिया है।
एक दिन में 49 हजार से ज्यादा पॉजिटिव मामले केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी रिपोर्ट के अनुसार पिछले चौबीस घंटे में लगभग 49.31 हजार कोरोना पॉजिटिव केस मिले हैं। अब तक प्रतिदिन आए मामलों से ये संख्या बहुत ज्यादा बढ़ी है। पिछले कुछ हफ्तों में कोरोना वायरस के मामलों में लगातार बढ़ोतरी ही हो रही है।वैज्ञानिकों का बोलना है कि जब तक प्रतिदिन आने वाले मामलों में कमी नहीं होगी, तब तक दशा को काबू करना बेहद कठिन है।
कोरोना टेस्ट करने का भी बना है रिकॉर्ड ऐसा नहीं है कि सिर्फ कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों में ही रिकॉर्ड दर्ज किया गया है। भारतीय काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) के अनुसार पिछले चौबीस घंटे में 3.53 लाख लोगों की कोरोना जाँच हुई है। इतने व्यापक स्तर पर हुए जाँच ने भी एक रिकॉर्ड बनाया है। इतनी बड़ी संख्या में लोगों की कोरोना जाँच एक बड़ी बात है।
इन आंकड़ों पर भी नजर रखें केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय से मिले आंकड़ों के अनुसार पिछले चौबीस घंटे में लगभग 740 लोगों की मृत्यु हुई है। अब तक देश में कोरोना वायरस से 12.87 लाख लोग संक्रमित हो चुके हैं। इनमें से 8.17 लाख लोग अच्छा हो चुके हैं। वैसे देश में कोरोना वायरस के कुल 4.40 लाख एक्टिव मुद्दे हैं।