आज हम आपको सोडा वॉटर के बारे में बताते है, जिसे अक्सर पिया जाता है और इसका यूज त्वचा के लिए भी किया जाता है। चलिए जानते है कैसे.
ऐसे कीजिए यूज:
सबसे पहले आपको एक चम्मच सोडा वॉटर में एक चम्मच पानी मिलाना पड़ेगा। इसके बाद रूई की मदद से इसे अपने चेहरे पर लगाएं। इसके अलावा आप अपना चेहरा सोडा वॉटर में 5 से 10 सेकेंड्स तक इसमें डुबोकर रख सकती है, फिर तौलिए से चेहरा पोंछ लीजिए। ऐसा हफ्ते में 1 या 2 बार कीजिए।
मुंहासे तथा ब्लैकहेड्स : सोडा में कॉर्बन डाइऑक्साइड से बनने वाले बबल्स होते है जो त्वचा और पोर्स में मौजूद डेड स्किन को समाप्त करते है तथा त्वचा को अंदर से साफ करते है।
झुर्रियां : सोडा वॉटर से झुर्रियां खत्म हो जाती है और यह आपको लंबे वक्त तक जंवा बनाता है।
ग्लोइंग स्किन : सोडा वॉटर का यूज करने से चेहरे पर ग्लो आता है।