नई दिल्ली, 23 जुलाई (आईएएनएस)। ताईवान की फेबलेस सेमीकंडक्टर कंपनी मीडियाटेक ने गुरुवार को मिड-रेंज के स्मार्टफोन्स के लिए डाइमेंसिटी 720 5जी चिपसेट लांच किया है।डाइमेंसिटी 720 मीडिया टेक 5 जी चिपसेट के परिवार का हिस्सा है, जिसमें फ्लैगशिप 5 जी स्मार्टफोन के लिए डाइमेंसिटी 1000 शामिल है।
मीडिया टेक के वायरलेस कम्युनिकेशन बिजनेस ईकाई के उप महाप्रबंधक येंची ली ने कहा, चिप अत्यधिक कुशल है और इसका प्रदर्शन शानदार और डिस्पले और इमेजिन टेक्नोलॉजी उन्नत है।
डाइमेंसिटी 720 में आर्म माली जी 57 क्लास जीपीयू, तेज एलपीडीडीआर4एक्स मेमोरी और तेज पढ़ने/लिखने के लिए यूनिवर्सल फ्लैश स्टोरेज(यूएफएस)2.2 है।
चिपसेट, 2 कैरियर एग्रीगेशन(2सीसीसीए), वॉयस ऑवर न्यू रेडियो(वीओएनआर) और 5जी व 4जी ड्यूल सिम को सपोर्ट करता है।
यह सब-6गीगाहट्र्ज नेटवर्को में स्टैंडअलोन(एसए) और नन-स्टैंडअलोन(एनए)को सपोर्ट करता है।
-आईएएनएस