मुंबई.कोरोना वायरस से संक्रमित होकर मुंबई के नानावटी अस्पताल में भर्ती अमिताभ बच्चन को लेकर खबर आई कि उनकी रिपोर्ट निगेटिव आ गई है. और वो ठीक होकर जल्द अस्पलात से घर जा सकते हैं. 11 जुलाई से अस्पताल में अपना इलाज करा रहे अमिताभ की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आने की खबरको बिग बी ने अब पूरी तरह से खारिज कर दिया है. कोरोना होने के चलते अमिताभ के बाद उसी दिन नानावटी में भर्ती हुए अभिषेक की हालत भी सामान्य है और ऐसे में दोनों के साथ में ही अस्पताल से छुट्टी दिये जाने की चर्चा है. हालांकि अभी अस्पताल या किसी सूत्र ने इस बात की पुष्टि नहीं की है कि अभिताभ और अभिषेक को किस दिन डिस्चार्ज किया जाएगा. लेकिन कहा जा रहा है कि दोनों को एक-दो दिन में अस्पताल से छुट्टी दी जा सकती है. बता दें कि अमिताभ और अभिषेक को कोरोना के मामूली लक्षणों के चलते अस्पताल में भर्ती कराया गया था, तो वहीं कोरोना की शिकार ऐश्वर्या राय और 8 साल की बेटी आराध्या 'जलसा' बंगले में होम क्वारंटीन थीं, लेकिन बुखार, सांस लेने में तकलीफ और गले में दर्द होने के चलते ऐश्वर्या अपनी बेटी आराध्या के साथ 17 जुलाई की रात को नानावटी में भर्ती हो गयीं थीं. सूत्र के मुताबिक ऐश्वर्या राय और आराध्या की तबीयत भी ठीक है, मगर फिलहाल ये नहीं कहा जा सकता है कि ऐश्वर्या और आराध्या को भी अमिताभ और अभिषेक के साथ ही अस्पताल से छुट्टी मिलेगी या नहीं. हो सकता है कि दोनों को कुछ और दिन अस्पताल में रहना पड़े.