विदेश से लौटे 11 लोगों को किया क्वारंटाइन

फरीदाबाद, विदेशों में रह रहे प्रवासी भारतीयों के लौटने का सिलसिला जारी है. दो दिनों के दौरान 11 लोग लौटकर आए हैं. इनमें छात्र एवं नौकरीपेशा शामिल है. इन सभी की बृहस्पतिवार को बादशाह खान नागरिक अस्पताल की आइडीएसपी लैब में कोरोना जांच कराई गई. इन्हें गुर्जर भवन सेक्टर-16 में क्वारंटाइन किया गया है. वरिष्ठ सफाई निरीक्षक ऋषिराज गौतम ने बताया कि 34 वर्षीय पर्वतिया कॉलोनी निवासी सउदी अरब में, 38 वर्षीय डबुआ कॉलोनी निवासी व कृष्णा कॉलोनी निवासी और 39 वर्षीय एनआइटी दो निवासी दुबई में, 24 वर्षीय गांधी कॉलोनी निवासी कुवैत और 24 वर्षीय मुजेसर निवासी कतर में नौकरी करते हैं. इसके अलावा संजय कॉलोनी में रहने वाला 24 वर्षीय छात्र किर्गिस्तान, जवाहर कॉलोनी, सेक्टर नौ के दो छात्र और डबुआ कॉलोनी निवासी छात्र रशिया में पढ़ाई करते हैं. इस सभी को क्वारंटाइन के नियमों के बारे में बताया गया है. उन्हें बताया गया है कि यदि किसी में बुखार, खांसी, जुकाम के लक्षण पाए जाते हैं, तो वह नागरिक अस्पताल में बनी फ्लू ओपीडी में डॉक्टरी परामर्श प्राप्त कर सकते हैं और रिपोर्ट आने तक क्वारंटाइन रहना पड़ेगा और मुंह पर मास्क लगाना होगा.

अन्य समाचार