आज के समय में इंसान के पास वर्क इतना ज्यादा हो गया हैं कि उन्हें पता ही नहीं कि वे काम करने के चक्कर में अपनी सेहत को लगातार खो रहे हैं अगर किसी को बार-बार पेशाब आए तो कोई परेशानी वाली बात नहीं हैं लेकिन अगर आप पानी भी नहीं पी रहे हैं और हर मिनट पेशाब करने के लिए भाग रहे हैं तो इसे बहुत ही गम्भीरता लें क्यों कि ये आपके लिए एक गम्भीर बीमारी भी हो सकती है।
अगर आप भी बार-बार पेशाब जाते हैं तो ऐसा हार्मोन एंड्रोजन के कारण होता हैं जैसे ही प्रोस्टेट ग्रंथि का आकार बढऩे लगता हैं तो मूत्र मार्ग पर बहुत ज्यादा दबाव बढ़ता हैं जिससे धीरे-धीरे पेशाब में रुकावट आने लगती है।
प्रोस्टेट एक ग्रंथि का नाम है जो केवल पुरुषों में ही पाई जाती है। जन्म के समय इसका वजन नहीं के बराबर होता है।
20 की उम्र में इसका वजन 20 ग्राम होता है।
वहीं 25 साल तक इसका वजन इतना ही रहता है।
और फिर 45 साल में वजन में फिर से बढ़ोतरी होने लगती है।
प्रोस्टेट का बढऩा पेशाब में रुकावट पैदा करता हैं और यही इसका सर्वाधिक कारण हैं 50 साल की उम्र के बाद इसके लक्षण अवश्य शुरू होने लगते हैं।
पश्चिमी देशों की अपेक्षा भारतीय पुरुषों में यह रोग बहुत कम उम्र में ही होने लगा है।