बिग ब्रेकिंग : छत्तीसगढ़ में कोरोना से एक BSF जवान की मौत, प्रदेश में 255 मामले आए सामने

रायपुर: छत्तीसगढ़ प्रदेश में कोरोना वायरस बहुत तेजी के साथ अपने पैर पसार रहा है जारी मेडिकल बुलेटिन के मुताबिक आज प्रदेश में एक बी .एस.एफ. जवान की कोरोना वायरस के कारन मृत्यु हो गई है

वही आज प्रदेश में मरने वालों की संख्या 30 हो गई है
वाही राजधानी रायपुर से 114 कोरोना संक्रमितों की पहेचान की गई है..
प्रदेश में आज कुल नए 255 कोरोना पॉजीटिव मरीजों की पहचान की गई है ।
कबीरधाम से 34 , कांकेर से 20. राजनांदगांव से 17 , मुंगेली से 16. जांजगीर - चांपा से 12 बस्तर से 10. बिलासपुर से 06. दुर्ग से 05. नारायणपुर व गरियाबंद से 04-04 . कोरिया से 03 , जशपुर से 02 , बालोद . धमतरी , बलौदाबाजार महासमुंद . सरगुजा , कोण्डागांव , दंतेवाड़ा बीजापुर से 01-01।
आज पाए गए पोंजीटिव मरीजों की अस्पताल में उपचार हेतु भर्ती प्रक्रिया जारी है ।
आज 28 वर्षीय मिलाई बी .एस.एफ. जवान जो कि पूर्व से ही निमोनिया व रेस्पेरेदरी डिस्ट्रेस होने के कारन डॉ . वी.आर. अम्बेडकर हॉस्पीटल में भर्ती किया गया था . कालांतर में कोरोना पॉजीटिव पाया गया । जिसकी दिनांक 23.07 2020 को मृत्यु हो गई ।

अन्य समाचार