मधेपुरा। अनुमंडल मुख्यालय के अवर निबंधन कार्यालय परिसर में दही-चूड़ा की दुकान चलाने वाला एक व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव मिला। उसके बाद प्रशासन हरकत में आ गया है। कोरोना संक्रमित दुकानदार का मुख्यालय के अस्पताल के पास में घर है। प्रशासन ने अस्पताल के सामने पूरब दिशा से दक्षिण वार्ड संख्या 13 व 14 जाने वाली गली सड़क तक सील कर दी गई। इस जोन में लोग आवाजाही नहीं करेंगे। अंचलाधिकारी विजय कुमार राय ने बताया कि एरिया को सील किया गया है। वहीं मुख्य सड़क एसएच 91 को खुला रखा गया है। ताकि अन्य जरूरतमंद लोगों को परेशानी नहीं हो। अंचलाधिकारी विजय कुमार राय ने कहा कि लोग सतर्कता बरते। लापरवाही बरतने से संक्रमण का खतरा बढ़ सकता है। बिना काम के लोग घरों से बाहर नहीं निकले। सबों को जिम्मेदारी समझना होगा। तब संक्रमण पर काबू पाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि बाजार से शिकायत मिल रही हैं कि कुछ लोग प्रतिबंधित दुकान चोरी छुपे चला रहे हैं। यह सही नहीं है। जरूरी वाले भी दुकान तय समय पर ही खोले। नियम का उल्लंघन करने पर पकड़ाए जाने पर दुकानदारों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। इस संबंध में अंचलाधिकारी ने व्यवसाय संघ के अध्यक्ष से भी बात की है। उदाकिशुनगंज अस्पताल के ही एक कर्मचारी की मौत कोरोना से पिछले दिनों हो गई थी। यद्यपि लोग सचेत नहीं हो रहे हैं। ऐसे में मामला गंभीर हो जाएगा। फिलहाल संक्रमित व्यक्ति घर फरार बताए जा रहे हैं। इसकी खोज जारी है। व्यक्ति के बारे में बताया जा रहा है कि निबंधन कार्यालय परिसर में दुकान चलाने के दौरान ही संक्रमित हुआ। वजह कि इस व्यक्ति का कोई ट्रेवल हिस्ट्री नहीं है। पिछले सोमवार को व्यक्ति का जांच के लिए सैंपल लिया गया, जिसका रिपोर्ट बुधवार की शाम आई। उसके बाद मुख्यालय में हलचल मच गया।
जिले में मिले 43 नए कोरोना संक्रमित मरीज यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस