वैसे तो आप शिवजी को प्रसन्न करने के लिए उनकी आराधना किसी भी समय कर सकते हैं। लेकिन सावन के महीने में शिव जी को प्रसन्न करने के कुछ खास उपाय हैं। इन्हीं में से एक है शिवलिंग का अभिषेक करना मान्यता है कि यदि कामना के अनुसार शिवलिंग का अभिषेक किया जाए तो भोलेनाथ जल्दी प्रसन्न होते हैं।
संतान की प्राप्ति के लिए आप शिवलिंग का अभिषेक करना चाहते हैं तो आपको गाय के दूध से रुद्राभिषेक करना चाहिए । वही लक्ष्मी प्राप्ति की कामना हो तो शिवलिंग का अभिषेक गन्ने के रस से किया जाना चाहिए। मान्यता है कि ऐसा करने से भोलेनाथ जल्दी प्रसन्न होते हैं।
यदि आप शत्रु से परेशान है तो उस राहत पाने के लिए शिवलिंग का अभिषेक सरसों के तेल से करना चाहिए। ऐसा करने से ध्यान रखें कि किसी पंडित को कुंडली दिखाकर उसकी राय जरूर ले ले। और उसके बाद ही सरसों के तेल का अभिषेक करें।
आरोग्यता वृद्धि के लिए शिवलिंग का अभिषेक घी से करना चाहिए इसके अलावा यदि किसी को टीवी की समस्या हो तो उसे शहद से अभिषेक करना चाहिए मान्यता है कि ऐसा करने से भोलेनाथ की कृपा जल्दी ही आपके ऊपर बनी रहती है।