नई दिल्ली : कई लोगों का मानना है कि शादी के बाद महिलाएं परिवार सुख पाकर ज्यादा खुशहाल जीवन बिताती है। पति और बच्चों के साथ वो खुद को संपूर्ण और खुशहाल मानती है। लेकिन इस सोच के एकदम विपरित हाल ही में हुई एक रिसर्च में सामने आया है कि महिलाएं बिना पति और बच्चों के साथ खुशहाल जीवन बिताती है। जी हां, इस शोध में आया है कि महिलाएं अविवाहित ज्यादा खुश रहती हैं। इस शोध में महिलाओं के खुश रहने के कई कारण सामने आए हैं।
अमेरिकन टाइम यूज सर्वे द्वारा किए गए एक अध्ययन ने विवाहित, अविवाहित, विधवा और तलाकशुदा व्यक्तियों के सुख और दुख के स्तरों की तुलना की। दिलचस्प बात यह है कि इस सर्वे ने बताया कि विवाहित लोगों से खुशियों की सूचना तभी मिली जब उन्हें अपने साथी की उपस्थिति में यह प्रश्न पूछा गया। दिलचस्प बात यह है कि अविवाहित लोगों के पास विवाहित लोगों की तुलना में कम दुख है।
वहीं महिलाओं के मामले में विवाह उनके स्वास्थ्य पर दबाव डालता है और यदि वे शादी नहीं करती हैं तो वे स्वस्थ और खुशहाल रहती हैं। मार्केटिंग इंटेलिजेंस कंपनी मिंटेल द्वारा किए गए एक अन्य अध्ययन में एकल महिलाओं का साक्षात्कार किया गया और निष्कर्ष निकाला गया कि इनमें से 61 प्रतिशत महिलाएं खुश हैं।
यही नहीं, 75 फीसदी महिलाएं साथी की तलाश तक नहीं करतीं।इन अध्ययनों के निष्कर्ष बताते हैं कि समय बदल रहा है और शादी और बच्चे केवल दो कारक नहीं हैं जो एक महिलाओं को खुश कर सकते हैं। यह तय करना एक महिला का अधिकार है कि उसे किस उम्र में शादी करनी है या नहीं करनी है।