भोपाल, 23 जुलाई (आईएएनएस)। मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है। शिवराज सिंह चौहान सरकार के मंत्री अरविंद भदौरिया का भी कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया है और उन्हें राजधानी के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
सहकारिता मंत्री भदोरिया ने खुद एक वीडियो सोशल मीडिया पर जारी किया है जिसमें उन्होंने कहा है कि उनकी कोरोनावायरस एक्टिव आई है मगर अभी पूरी तरह स्वस्थ हैं।
कोराना रिपोर्ट आने के बाद ही बुधवार की देर रात को वे निजी अस्पताल में भर्ती हो गए थे।
भदोरिया ने अपने संपर्क में आए सभी लोगों से कोरोना टेस्ट कराने की अपील की है।
ज्ञात हो कि अरविंद भदौरिया ने पिछले दिनों कई राजनीतिक कार्य को में हिस्सा लिया था। मंत्री परिषद की बैठक में शामिल हुए थे और राज्यपाल लालजी टंडन के निधन के बाद शुभांजलि अर्पित करने लखनऊ भी गए थे।
-आईएएनएस