अहमदाबाद.गुजरात में कोरोना के मामले कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं, बीते 24 घंटे में यहां 1026 नए मामले सामने आये और 34 संक्रमितों की मौत हो गयी. स्वास्थ्य विभाग के अनुसार राज्य में कुल संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 50,465 तक पहुंच चुका है, जिनमें से 11,861 मरीज सक्रिय हैं. 36,403 मरीजों को इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी है. इस महामारी के कारण राज्य में अब तक 2,201 संक्रमितों की मौत हो चुकी है.