स्वस्थ रहने के लिए बेहद महत्वपूर्ण है दिमागी स्वास्थ्य, जाने यह खास टिप्स

स्वस्थ रहने के लिए महत्वपूर्ण है कि फालूत विषयों पर कम से कम विचार किया जाए. कुछ लोगों के दिमाग में दिनभर कुछ न कुछ चलता रहता है. हर समय सोचते रहने से कुछ हासिल नहीं होता बल्कि दिमागी शांति छिन जाती है.

मानसिक स्वास्थ्य से कर रहे खिलवाड़ - आज आप किसी से पूछ लीजिए कोई चिंतामुक्त है, हर किसी के दिमाग में तनाव हावी है. दिमाग में तनाव इसलिए है, क्योंकि लोग दिमाग को रिलैक्स नहीं रखते. ज्यादातर लोगों के दिमाग में चौबीसों घंटे कुछ न कुछ चलता ही रहता है, वे शांत चित्त बैठ ही नहीं सकते. इस कारण वे अपना स्वास्थ्य बेकार कर लेते हैं. कार्य के दौरान दिमाग कार्य करे, तो अच्छा है पर खाली बैठे-बैठे भी दिमाग में अनर्गल विचारों का दौर समाप्त न हो तो समझ लीजिए कि मानसिक स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं.
रिलैक्स होना सीखिए - योग व आसन के दौरान कई क्रियाओं में दिमाग को शांत रखने की तरकीबें बताई जाती हैं. ऐसा इसलिए किया जाता है, ताकि दिमाग को शांति प्रदान की जाए. अगर दिमाग हमेशा विचार करता रहेगा तो आप रिलेक्स नहीं रह पाएंगे. रिलैक्स न रहने से तनाव बढ़ेगा व स्वास्थ्य बिगड़ेगी. एक कार्य पूरा होने के बाद दूसरे कार्य पर ध्यान लगाना चाहिए. जब कोई कार्य कर रहे हों तो दूसरी चीजों के बारे में सोचकर समय बर्बाद नहीं करना चाहिए. कार्य पूरा होने के बाद कुछ समय के लिए आंखें बंद करके बैठ जाना चाहिए व रिलैक्स होना चाहिए. आप चाहें तो कुछ देर की झपकी भी ले सकते हैं. इससे कार्य करने की अलावा ऊर्जा मिलती है.
ज्यादा मत सोचिए- कई बार आदमी किसी संभावना के बारे में सोच-सोच अपनी स्वास्थ्य बेकार कर लेता है. ज्यादातर आशंकाएं काल्पनिक होती हैं. इनका जितनी जल्दी हो सके, सामना कर लेना चाहिए व अंतिम निष्कर्ष पर पहुंच जाना चाहिए. अगर आप सिर्फ सोचते रहेंगे, तो बुरे खयाल आते रहेंगे व आप तनावग्रस्त रहेंगे. इस कारण आप अपनी स्वास्थ्य भी बेकार कर लेंगे. अगर आप अपने चिंतन प्रक्रिया को मजबूत करना चाहते हैं तो इसके लिए भी लगातार सोचना बंद करना होगा. आपको जब आवश्यकता हो तभी दिमाग को सक्रिय करें, नहीं तो अपने दिमाग को हमेशा रिलैक्स रहने दें. इससे आपकी दिमागी शक्ति बढ़ती है व आपकी स्वास्थ्य पर भी बुरा प्रभाव नहीं पड़ता है.

अन्य समाचार