जानिए क्या हैं प्रीमेच्योर ओवेरियन फेल्योर व कैसे पहचानें लक्षण

प्रीमेच्योर ओवेरियन फेल्योर (पीओएफ) क्या है?

पीओएफ यानी 40 की आयु से पहले ओवरीज का सामान्य रूप से कार्य न करना. कह सकते हैं कि ओवरीज में सामान्य रूप से एस्ट्रोजन हार्मोन का निर्माण न होना या नियमित रूप से अंडे का रिलीज न होना. इससे निसंतानता या बच्चा न होना आम समस्या है.
इसके लक्षणों को कैसे पहचानें? अनियमित माहवारी, बेहद गर्मी और पसीना आने की शिकायत है तो जल्द से जल्द किसी एक्सपर्ट से जाँच करवानी चाहिए. ब्लड टैस्ट में यदि फॉलिकल स्टिम्युलेटिंग हार्मोन 25 फीसदी से ज्यादा पाया जाता है तो पीओएफ की संभावना हो सकती है.
इस समस्या के क्या कारण हो सकते हैं? पिछले कुछ समय से स्त्रियों में आयु से पहले ओवरीज फेल होने के मुद्दे बढ़े हैं. हालांकि ये समस्या आनुवांशिक है लेकिन पर्यावरण और जीवनशैली जैसे कि धूम्रपान, शराब पीने की लत, लंबी बीमारी जैसे थायरॉइड और ऑटोइम्यून रोग, रेडियोथैरेपी या कीमोथैरेपी होना भी मुख्य कारण हैं. इसके अतिरिक्त जेनिटल टीबी भी आयु से पहले ओवरीज फेल होने की वजह हो सकती है.
कम आयु में यह बीमारी क्यों होती है? बदलता पर्यावरण व जीवनशैली के कारण शरीर में कई परिवर्तन समय के अनुसार नहीं हो पाते व गर्भधारण में भी कई पहलू महत्त्वपूर्ण होते हैं. इसलिए आयु से पहले ओवरीज फेल होने के कई मुद्दे देखने को मिलते हैं. इस तरह की समस्या से बचाव के लिए बेहतर है समय पर परिवार बढ़ाने के बारे में सोचना.
बीमारी से बचाव के लिए क्या करना चाहिए? कई नयी तकनीकों के जरिए इसका उपचार संभव है. पीओएफ वैसे तो आनुवांशिक है लेकिन स्त्रियों को जीवनशैली नियंत्रित करने की आवश्यकता है. मेनोपॉज से गुजर रही स्त्रियों के लक्षण आयु से पहले ओवरीज फेल होने वाली स्त्रियों के जैसे होते हैं.

अन्य समाचार