Oxford यूनिवर्सिटी COVID वैक्सीन नवंबर तक भारत में आने की उम्मीद, इतनी हो सकती है कीमत

कोरोना वायरस की वैक्सीन बनाने में ब्रिटेन को बड़ी कामयाबी मिली है। ब्रिटेन की ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी द्वारा तैयार की गई कोरोना वैक्सीन के ह्यूमन ट्रायल के सकारात्मक परिणाम सामने आए हैं। कोरोना वायरस वैक्सीन को इंसानी शरीर के लिए सुरक्षित पाया गया है। वैज्ञानिकों ने ह्यूमन ट्रायल के दौरान पाया कि इस वैक्सीन से लोगों में कोरोना वायरस से लड़ने की इम्यूनिटी यानी रोग प्रतिरोधक क्षमता विकसित हुई है।

ऑक्सफोर्ड की इसी बहुप्रतीक्षित कोरोना वैक्सीन का उत्पादन पुणे स्थित सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया द्वारा किया जा रहा है। सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के प्रमुख अदार पूनावाला ने न्यू इंडियन एक्सप्रेस को दिए एक इंटरव्य में कहा, 'फिलहाल हम एस्ट्राजेनेका ऑक्सफोर्ड वैक्सीन पर काम कर रहे हैं, जो कि चरण- III नैदानिक परीक्षणों से गुजर रहा है। इसके अलावा, हम अगस्त 2020 में भारत में इसका ह्यूमन ट्रायल भी शुरू करेंगे।' उन्होंने आगे बताया, 'परीक्षणों की सफलता के आधार पर, हम इस साल के अंत तक वैक्सीन लॉन्च करने की उम्मीद कर रहे हैं।
इस इंटरव्यू के दौरान पूनावाला ने भारत में इस वैक्सीन की कीमत को लेकर पूछे एक सवाल का जवाब देते हुए कहा, 'टीके की कीमत के बारे में अभी टिप्पणी करना जल्दबाजी होगी। हालांकि, हम इसे 1,000 रुपये से कम रखेंगे। हमारा उद्देश्य एक प्रभावशाली और सस्ती वैक्सीन प्रदान करना है। हम निश्चित हैं कि इसे बिना किसी शुल्क के सरकारों द्वारा खरीदा और वितरित किया जाएगा।'

अन्य समाचार