कोरोना संक्रमित होने के डर से पत्नी ने पति का शव लेने से किया इनकार, स्वीपरों ने किया अंतिम संस्कार

मुजफ्फरपुर:जिले के एसकेएमसीएच के कोरोना वार्ड में भर्ती एक मरीज की सोमवार की देर रात इलाज के दौरान मौत हो गई. जिसके बाद उनके परिजनों ने शव को ले जाने से इंकार कर दिया. अस्पताल प्रशासन ने शव देने के लिए फोन भी किया, लेकिन पत्नी ने शव लेने से इंकार कर दिया. परिजन संक्रमित होने के डर से शव को लेने से इंकार कर दिया.

मृतक भगवानपुर के रहनेवाले थे. वे वैशाली जिले के एक अधिकारी के बहनाेई थे और तीन दिन पहले कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद उन्हें एसकेएमसीएच में इलाज के लिए भर्ती कराया गया था. मंगलवार की शाम तक उनका शव अस्पताल में ही पड़ा रहा.
इसके बाद प्राचार्य ने सदर अस्पताल से कोरोना मॉर्चुरी वैन मंगवाया और शव का डिस्पोजल कराया.
चार स्वीपर को पीपीई किट पहनाकर प्रोटोकॉल के अनुसार शव का अंत्येष्टि करायी गयी है. प्राचार्य ने बताया कि कोरोना से मौत को लेकर दाह संस्कार करने के लिए अस्पताल के ही चार स्वीपर को मेंबर बनाया गया है. सभी का अकाउंट नंबर और आधार कार्ड लेकर सरकार को भेज दिया गया है.

अन्य समाचार