22 जुलाई। ग्लिसरीन स्किन के लिए बहुत अच्छी मानी जाती है। ग्लिसरीन के इस्तेमाल से स्किन सॉफ्ट हो जाती है साथ ही इससे स्किन पर दाग, धब्बे भी दूर हो जाते हैं। ग्लिसरीन लगाने से चेहरे की झुर्रियां और फाइन लाइन को कम किया जा सकता है।
2/ 5ड्राईनेस को कम करती है गिल्सरीनड्राईनेस को कम करती है गिल्सरीन
चेहरे पर चमक लाने के लिए आप ग्लिसरीन का इस्तेमाल कर सकती हैं। गर्मियों में ग्लिसरीन में गुलाब जल मिलाकर लगाएं। इस मिश्रण को चेहरे पर लगाएं। उसके कुछ देर बाद चेहरा धो लें। कुछ ही दिनों के इस्तेमाल के बाद आपको फर्क देखने को मिलेगा।
3/ 5पैची स्किन के लिए ग्लिसरीन है फायदेमंद पैची स्किन के लिए ग्लिसरीन है फायदेमंद
ग्लिसरीन को मॉइस्चराइजर की तरह यूज किया जा सकता है। ग्लिसरीन का रोज इस्तेमाल करने से चेहरा फ्रेश दिखता है। पैची स्किन के लिए ग्लिसरीन बहुत ही लाभकारी होता है। ग्लिसरीन सनबर्न से भी बचाती है।
4/ 5ग्लिसरीन का एंटी एजिंग तत्व दूर करता है झुर्रियां ग्लिसरीन का एंटी एजिंग तत्व दूर करता है झुर्रियां
ग्लिसरीन में एंटी एजिंग तत्व मौजूद होते हैं। जो चेहरे की झुर्रियों को कम करने का काम करते हैं। ऑयली स्किन वाली महिलाओं को ग्सिसरीन का इस्तेमाल एक क्लींजर की तरह करना चाहिए। क्योंकि ऑयली स्किन पर एक्ने होने की संभावना ज्यादा होती है।
5/ 5स्किन प्रॉब्लम्स को करें बाय-बायस्किन प्रॉब्लम्स को करें बाय-बाय
ड्राई स्किन से निजात पाने के लिए आप लिक्विड चीजों का अधिक सेवन करें, साथ ही अपनी स्किन की देखभाल करने के लिए ग्लिसरीन का इस्तेमाल भी करें। ग्लिसरीन से चेहरा ग्लोइंग बना रहता है, साथ ही इससे स्किन को भी कोई नुकसान नहीं होता है।