एनकाउंटर मामले में 35 साल बाद 11 पुलिसकर्मी दोषी करार

मथुरा, 21 जुलाई (आईएएनएस)। मथुरा की जिला अदालत ने मंगलवार को 1985 में हुए एक एनकाउंटर मामले में 35 साल बाद फैसला सुनाते हुए 11 पुलिसकर्मियों को दोषी करार दिया। राजा मानसिंह आज के 35 साल पहले भरतपुर में एक पुलिस एनकाउंटर में मारे गए थे।

एनकाउंटर से एक दिन पहले उसने राजस्थान के तत्कालीन मुख्यमंत्री के हेलीकाप्टर में अपनी जीप से टक्कर मार दी थी।
सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले को राजस्थान से मथुरा ट्रांसफर कर दिया था।
दोषी पुलिसकर्मियों को सजा की मात्रा बुधवार को सुनाई जाएगी।
-आईएएनएस

अन्य समाचार