अहमदाबाद.गुजरात में बीते 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 998 नए मामले सामने आये और 20 संक्रमितों की मौत दर्ज की गयी. स्वास्थ्य विभाग के अनुसार अब तक राज्य में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 49,439 तक पहुंच चुकी है. 11,613 मरीज सक्रिय हैं जिनका विभिन्न कोविड 19 अस्पतालों में इलाज चल रहा है. 35,659 मरीज स्वस्थ होकर अस्पताल से घर जा चुके हैं. अब तक 2,167 मरीजों की कोरोना संक्रमण के कारण मौत हो चुकी है. गुजरात में कोरोना संक्रमण के लगातार बढ़ रहे मामलों को देखते हुए 5 लाख 12 हजार लोगों का कोरोना टेस्ट किया जा चुका है और0 3 लाख 75 हजार लोगों को क्वारंटाइन किया गया है. मुख्यमंत्री विजय रुपाणी ने बीते दिनों सूरत में 100 करोड़ की लागत से बने 1000 बेड वाले स्पेशल कोविड अस्पताल का गांधीनगर से ई लोकार्पण किया थी. इस अस्पताल में 211 आइसीयू बेड का भी इंतजाम किया गया है. सूरत में कोरोना मरीजों के लिए 3300 बेड वाला अस्पताल भी है जिसमें 800 बेड प्राइवेट हैं.