संवाद सहयोगी, डेहरी आन सोन :रोहतास । जिले में अपराध नियंत्रण व विधि व्यववस्था को दुरुस्त करने को ले एसपी सत्यवीर सिंह ने आधा दर्जन पुलिस निरीक्षकों का स्थानांतरण किया है। डेहरी नगर थानाध्यक्ष के पद पर पुलिस इंस्पेक्टर चंद्रशेखर गुप्ता को पदस्थापित किया गया है । वे पहले पुलिस लाइन डेहरी में थे। वहीं बिक्रमगंज के थानाध्यक्ष व अंचल निरिछक को पुलिस लाइन भेज दिया गया है।
एसपी ने बताया कि नगर थानाध्यछ सुबोध कुमार को बिक्रमगंज पुलिस अंचल का इंस्पेक्टर बनाया गया है । बिक्रमगंज के थानाध्यक्ष राम बिलास चौधरी व पुलिस अंचल निरीक्षक इंतेखाब अहमद को पुलिस केंद्र में भेज दिया गया है । पुलिस केंद्र डेहरी से इंस्पेक्टर संजय कुमार सिन्हा को बिक्रमगंज थाना व सुबोध कुमार (दो ) को सासाराम पुलिस अंचल निरीक्षक के पद पर पदस्थापित किया गया है ।उन्हें शिवसागर पुलिस अंचल के निरीक्षक का अतिरिक्त प्रभार भी दिया गया है । एसपी की मानें तो यह स्थानांतरण-पदस्थापन जिले की विधि व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त रखने के लिए किया गया है। कहा कि बालू का अवैध खनन व शराब तस्करी वालों पर विशेष नजर रखने का निर्देश सभी थानाध्यक्षों को दिया गया है।
विस चुनाव की तैयारी में जुटा प्रशासन, स्वीप कोषांग गठित यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस