भाई बहन का सबसे प्यारा पर रक्षाबंधन 3 अगस्त को मनाया जा रहा है लेकिन इस बार कोरोना के बीच हमें राखी बनानी पड़ेगी। तो यह सवाल उठता है कि क्या और सब बार की तरह बहन भाई को राखी डाक के माध्यम से भेज सकती हैं। हम सबको पता है कि कुछ भाई-बहन दूर दूर रहते हैं तब वे रक्षाबंधन आने के लिए डाक सहारा लेते हैं ताकि बहन भाई को राखी भेज सके।
क्या राखी डाक से भेजना है सुरक्षित
हम आपको बता दें कि काफी लोगों के मन में यह सवाल उठता है कि क्या खोना के बीच समय बाकी है या फिर बाकी के द्वारा दी गई चीजों को इस्तेमाल करना चाहिए। हम सब यह जानते हैं कि पोस्ट में भेजा हुआ सामान कम से कम 5 से 6 लोगों के संपर्क में आता है। तो यह संभव है कि उसमें कोरोना वायरस पाया जाए जो कि मंजिल पर बैठे आदमी तक पहुंचकर उसे संक्रमित कर दें। तो हम आपको बता दें कि रक्षाबंधन के लिए आप को लिफाफे में बंद करके भाई तक पहुंचा सकती है। जब आप राखी को एक पैकेट में बंद करें तब उसे अच्छी तरीके से साफ कर लें और सेनीटाइज करने के बाद उसे पूरी तरह से लिफाफे के अंदर सील पैक कर दें। ऐसा करने के बाद अपने भाई को फोन पर यह बता दें कि जब रांची पहुंचे तब उसे ग्लोब बनकर ही जुड़ें तथा उसे अच्छी तरह सैनिटाइज करके फाड़ के राखी को दूर रखने। उसके बाद लिफाफे को फेंक दें। अगर आप जरा सा भी रिस्क नहीं लेना चाहते तो इस बार राखी फोन पर ही मना लें ताकि आपके और आपके परिवार को इस तरीके का खतरा ना हो।