दुनियाभर के लिए चिंता का सबब बन चुका कोरोना वायरस का बढ़ता संक्रमण थमने का नाम ही नहीं ले रहा हैं। संक्रमितों का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा हैं और भयावह स्थिति पैदा कर रहा हैं। ऐसे में आपके द्वारा बरती गई सावधानी ही आपको स्वस्थ रख सकती हैं। सोशल डिस्टेंसिंग और साफ-सफाई बरतने के अलावा मास्क का इस्तेमाल कोरोना संक्रमण से बचने में बहुत सहायक हैं। लेकिन देखा जाता हैं कि लोग मास्क का चुनाव करते समय और पहनने के दौरान कुछ गलतियां कर रहे हैं जो उन्हें इस संक्रमण का शिकार बना रही हैं। तो आइये इनके बारे में जानकर खुद को स्वस्थ रखें। आपका मास्क ज्यादा बड़ा या छोटा है ध्यान रखें कि अपने लिए सही फिटिंग वाला मास्क ही चुनें, क्योंकि गलत फिटिंग का मास्क चुनने के बाद आपको एडजस्ट करने के लिए बार-बार छूना होगा। अगर मास्क छोटा है तो यह आपके नाक और मुंह को कवर नहीं करेगा। अगर ज्यादा बड़ा है तो चेहरे पर गैप बन जाएंगे। ऐसे में सही साइज का चुनाव करें।मास्क को बार-बार एडजस्ट करना आप चेहरे पर से पसीने या सांस लेने के लिए मास्क को बहुत थोड़ा एडजस्ट करते हैं। हालांकि यह गलत है। गंदे हाथों से मास्क या चेहरे को छूना गलत आदत है और यह संक्रमण की संभावना बढ़ा देता है। मास्क छूने से पहले आखिरी बार छुई हुई सतह को याद कर लें या मास्क को टच करना बिल्कुल बंद कर दें।
अगर नाक बाहर है तो मास्क पहनने का कोई मतलब नहींकई लोग गर्मी या कई दूसरे कारणों के चलते अपनी नाक को मास्क के बाहर रखते हैं, जबकि यह खतरनाक है। अगर आप बाहर निकलें हैं तो मास्क से मुंह और नाक को पूरी तरह कवर करें। नाक बाहर आने की स्थिति में मास्क पहनना या न पहनना एक ही बात है।बातचीत करने के लिए मास्क हटाना मास्क लगाने का मुख्य कारण ही ड्रॉपलेट्स को ट्रैप करना है। अगर आप मास्क हटाकर किसी से बात करेंगे तो दूसरे व्यक्ति के मुंह से निकली बूंदे आप तक पहुंच जाएंगी। वहीं, आपके मुंह से निकली ड्रॉप्स दूसरे व्यक्ति तक पहुंच सकती हैं। ऐसे में संक्रमण फैलने का खतरा बढ़ जाता है। बिना मास्क हटाए बातचीत न करें।आप मास्क को गलत तरीके से निकाल कर रहे हैं मास्क को सामने से न छुएं। अगर आप मास्क निकालना चाहते हैं तो पिछले हिस्से को लगी गांठ को खोलें। मास्क की पट्टियों को कान या सिर के पीछे से खोलें और उसे आराम से हटाएं। मास्क हटाने के बाद तुरंत डिस्पोज करें और हाथों को सैनिटाइज करें।बार-बार साइड बदलना कपड़े का मास्क पहनते वक्त साइड्स का पूरा ध्यान रखें। बार-बार साइड बदलने के कारण मास्क पर ठहरा हुए वायरस के आपके शरीर के अंदर तक पहुंचने की संभावना बढ़ जाती है।ठुड्डी के नीचे न करें मास्क बात करने या खाने के दौरान मास्क को ठुड्डी पर न लेकर आएं। इससे बेहतर है मास्क को पूरी तरह हटा देना। क्योंकि ठुड्डी पहले से ही कवर नहीं है और बार-बार छूने में आ रही है। ऐसे में मास्क को ठुड्डी पर लाना उसे संक्रमित कर सकता है। अगर आप मास्क हटाना चाहते हैं तो सावधानी के साथ पूरा हटाएं।
कोरोना का प्रसार रोकने में कारगर नहीं N-95 मास्कबता दे, केंद्र सरकार ने सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को पत्र लिखकर लोगों को छिद्रयुक्त श्वासयंत्र (वॉल्व्ड रेस्पिरेटर) लगे एन-95 मास्क (N-95 mask Latest News) पहनने को लेकर चेतावनी जारी की है। पत्र में कहा गया है कि इससे कोरोना वायरस फैलने से नहीं रुकता और यह कोविड-19 महामारी के खिलाफ उठाए गए कदमों के 'विपरीत'है। स्वास्थ्य सेवा महानिदेशक राजीव गर्ग ने राज्यों के स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा मामलों के प्रधान सचिवों को पत्र लिखा है। इस पत्र में महानिदेशक राजीव गर्ग ने कहा 'यह तथ्य सामने आया है कि स्वास्थ्य कर्मियों के बजाय लोग एन-95 मास्क का 'अनुचित इस्तेमाल' कर रहे हैं। विशेष रूप से ऐसे एन-95 मास्क इस्तेमाल किए जा रहे हैं जिनमें छिद्रयुक्त श्वसनयंत्र (वॉल्व्ड रेस्पिरेटर) लगे हैं।' उन्होंने कहा, 'छिद्रयुक्त श्वसनयंत्र लगा एन-95 मास्क कोरोना वायरस फैलने से रोकने के लिए उठाए गए कदमों के विपरीत है क्योंकि यह वायरस को मास्क के बाहर आने से नहीं रोकता। इसे देखते हुए मैं आपसे आग्रह करता हूं कि सभी संबंधित लोगों को निर्देश दें कि वे फेस/माउथ कवर के इस्तेमाल का पालन करें और एन-95 मास्क के अनुचित इस्तेमाल को रोकें।'