फोटो संख्या: 6
संवाद सूत्र, नोखा: रोहतास। थाना क्षेत्र के गोपालपुर गांव के समीप आरा-सासाराम मुख्य पथ पर सोमवार को कार की चपेट में आने से एक किसान गंभीर रूप से जख्मी हो गया। घायल 50 वर्षीय छेदी चौधरी गोपालपुर गांव के ही निवासी हैं। स्थानीय लोगों की मदद से पीएचसी लाया गया, जहां चिकित्सकों ने हालत गंभीर देख प्राथमिक उपचार के बाद सासाराम सदर अस्पतान रेफर कर दिया है। ग्रामीणों के अनुसार छेदी चौधरी आज दोपहर में अपने खेत पर खेती का सामान लेकर जा रहे, गांव के पास ही तेज रफ्तार में जा रही कार की चपेट में आ गए। जिससे वे बुरी तरह से जख्मी हो गए। आसपास मौजूद ग्रामीणों ने स्वजन को सूचना दे तत्काल पीएचसी पहुंचाया, जहां स्थिति गंभीर देख डॉ संदीप कुमार ने प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए सासाराम रेफर कर दिया। घटना के बाद चालक कार लेकर भाग निकला।
डीएचएस कार्यालय पर स्वास्थ्य संविदाकर्मियों ने दिया धरना यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस