अब सामने आया कोरोना वायरस का एक और नया लक्षण

इंटरनेट डेस्क। दुनिया में कोरोना वायरस का संक्रमण कम होने के स्थान पर अब तेजी से बढ़ता जा रहा है। इसी कारण संक्रमित लोगों की संख्या में तेजी से इजाफा होता जा रहा है।


इसी बीच कोरोना वायरस को लेकर एक और चौंकाने वाली बात सामने आई है। इस वायरस का एक और नया लक्षण सामने आया है। अब वैज्ञोनिकों ने मुंह में रैशेज होने को भी कोरोना का नया लक्षण माना है। हालांकि भारत में आईसीएमआर ने आधिकारिक तौर पर इसे कोरोना के तय लक्षणों में जगह नहीं दी है।

अभी तक कोरोना वायरस के प्रमुख लक्षण बुखार, सूखी, खांसी और सांस लेने में परेशानी है। हालांकि ये लक्षण सामान्य फ्लू में भी पाए जाते हैं। कोरोना वायरस भारत के लिए बड़ी परेशानी का कारण बनता जा रहा है। भारत में तो अब रिकॉर्ड संख्या में नए मरीज मिल रहे हैं। देश में कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या 11 लाख से पार हो चुकी है।

अन्य समाचार