न्यूजीलैंड की महिला, पुरुष टीम ने किया अभ्यास, बाउल्ट रहे नदारद

ऑकलैंड, 20 जुलाई (आईएएनएस)। न्यूजीलैंड के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज ट्रेंट बाउल्ट ने माउंट माउनगानुई में टीम शिविर के दूसरे दिन अभ्यास नहीं किया। ईएसपीएनक्रिकइंफो कि रिपोर्ट के मुताबिक, बाउल्ट स्वास्थ महसूस नहीं कर रहे थे और इसलिए सावधानीपूर्वक वह दूर रहे।

टीम के अनुभवी खिलाड़ी रॉस टेलर ने उम्मीद जताई है कि बाउल्ट तीसरे दिन अभ्यास पर लौटेंगे।
न्यूजीलैंड की पुरुष और महिला टीम के र्नोथ आइसलैंड में रहने वाले क्रिकेटरों का कैम्प बे ओवल पर 19 से 24 जुलाई तक के लिए लगाया गया है।
टेलर ने मजाकिया लहजे में कहा, मुझे लगता है कि वह कल हमें आठ ओवर गेंदबाजी करके थक गए। जाहिर सी बात है कि हालिया दौर में जो हो रहा है, आपको उसे लेकर थोड़ा सतर्क रहना होता है। उम्मीद है कि वह अच्छे होंगे और कल आने को तैयार होंगे।
टीम के गेंदबाजी कोच शेन जगर्सन ने कहा है कि पुरुष टीम को दो भागों में बांटा गया है।
उन्होंने कहा, भौगोलिक तौर पर जिस तरह से चीजें तय की गई हैं, नोर्थ आइसलैंड में हमारे पास ज्यादा खिलाड़ी हैं। इसी कारण हम इस कैम्प को दो हिस्सों में बांट रहे हैं।
उन्होंने कहा, हम इस बात को सुनिश्चित कर रहे हैं कि हम इन खिलाड़ियों के साथ ज्यादा से ज्यादा समय बिता सकें, उन्हें तीन दिन में अच्छा खासा मौका दे सकें। इसके बाद हमारे पास दूसरा समूह आएगा।
-आईएएनएस

अन्य समाचार