काराकाट के सभी सरकारी दफ्तर को कंटेनमेंट जोन घाषित करने का निर्णय



संवाद सूत्र, काराकाट: रोहतास।  प्रखंड कार्यालय, थाना समेत सभी सरकारी ऑफिस से लेकर गोड़ारी की गलियां सील होंगी। इस क्षेत्र को जिला प्रशासन द्वारा कंटेनमेंट एरिया घोषित कर दिया गया है। इसकी पुष्टि करते हुए सीएचसी के एमओआइसी डॉ. राजीव कुमार ने बताया कि यहां  लगातार कोरोना मरीजों की बढ़ रही संख्या को देखते हुए जिला प्रशासन ने इस क्षेत्र को कंटेनमेंट एरिया घोषित करने का निर्णय लिया है। हालांकि इसकी प्रक्रिया अभी शुरू नहीं की गई है, लेकिन मंगलवार तक इन इलाकों को सील कर दिया जाएगा। एमओआइसी ने कहा कि बीडीओ की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इसके अलावा थानाध्यक्ष और उनका प्राइवेट चालक, कांस्टेबल सहित आधा दर्जन लोग भी कोरोना संक्रमित हो गए हैं। थाना को सैनिटराइज कराने की तैयारी चल रही है।

बताया कि यहां अब तक बीडीओ, सीओ, सीओ का निजी चालक समेत  प्रखंड- अंचल, थाना, बीपीआरओ कार्यालय व गांव के कुल 31 लोग पॉजिटिव पाए गए हैं। गत तीन दिन पूर्व भी आइजीएमएस पटना से आई जांच रिपोर्ट में  क्रमश: तीन और पांच लोग पॉजिटिव पाए गए थे। रविवार को रैपिड टेस्ट किट से कुल 105 लोगों की जांच की गई, जिसमें बीडीओ, सीओ ,थानाध्यक्ष व उनके चालक सहित पड़ोसी गांवों के कुल 23 लोग पॉजिटिव पाए गए हैं। जबकि 20 की संख्या होने पर ही क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन घोषित कर उस इलाके को सील करने का प्रावधान है ।
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार