हरफनमौला बेन स्टोक्स की ताबड़तोड़ नाबाद 78 रन की पारी के दम पर इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के पांचवें दिन सोमवार को दूसरी पारी तीन विकेट पर 129 रन बनाकर घोषित कर दी। वेस्टइंडीज को श्रृंखला में 2-0 की अजेय बढ़त लेने के लिए दूसरी पारी में 312 रन का मुश्किल लक्ष्य हासिल करना होगा।
बेन स्टोक्स की तेजतर्रार पारी
मैच के आखिरी दिन इंग्लैंड ने सिर्फ 11 ओवर की बल्लेबाजी की और 92 रन जुटाए। स्टोक्स ने टी20 अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए 57 गेंद में 78 रन बनाये। स्टोक्स ने अपनी पारी में चार चौके और तीन छक्के लगाये। उन्होंने कप्तान जो रूट के साथ 43 गेंद में 53 रन की साझेदारी की। रूट 33 गेंद में 22 रन बनाकर रन आउट हुए।
वेस्टइंडीज को 85 ओवरों में 312 रन की दरकार
स्टोक्स ने इसके बाद ओली पोप (नाबाद 12) के साथ मिलकर टीम की बढ़त को 300 के पार पहुंचाया। इस तरह मेहमान टीम को आखिरी दिन जीते के लिए 85 ओवरों में 312 रन का लक्ष्य मिला।वेस्टइंडीज की ओर से कीमार रोच (37/2) एकमात्र सफल गेंदबाज रहे।
आंदिले फेहुलक्वायो ने की तारीफ
बेन स्टोक्स के प्रदर्शन ने साउथ अफ्रीकी गेंदबाज आंदिले फेहुलक्वायो को काफी प्रभावित किया। आंदिले ने ट्वीट करते हुए लिखा- "बेन स्टोक्स जो खाते हैं, मुझे भी वो चाहिए।"
Whatever Ben stokes is eating lately I need that
वर्तमान खिलाड़ियों के बीच टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक छक्के लगाने वाले बल्लेबाज
पहले टेस्ट मैच में बेन स्टोक्स ने 89 (43 और 46) रन बना थे। वहीं दूसरे मैच में उन्होंने पहली पारी में 176 और दूसरी इनिंग में नाबाद 78 रन बनाए। यानी दो मैचों की चार इनिंग में इस बल्लेबाज ने 58.23 की औसत के साथ 343 रन जुटाए। इस सीरीज में बेन स्टोक्स 34 चौके और 5 छक्के जड़ चुके हैं। उन्होंने दूसरे टेस्ट की दूसरी पारी में 3 सिक्स लगाकर एक और रिकॉर्ड तोड़ दिया।