नारियल पनि से बढ़ाइए अपनी खूबसूरती

सेहत के लिए नारियल पानी बहुत फायदेमंद होता है। साथ ही यह सौन्दर्य बढ़ाने का काम भी करता है। पोटेशियम, क्लोराइड्स और मैग्निशियम से भरपूर नारियल पानी स्वादिष्टï होने के साथ-साथ हमारा सौंदर्य बढ़ाने में कैसे मददगार है।

नारियल पानी आपकी त्वचा को मॉइश्चराइ करता है। साथ ही चेहरे के दाग-धब्बों को भी दूर करता है।
नारियल पानी त्वचा को कालेपन और सन बर्न से बचाने में मददगार साबित होता है। इसमें पोटेशियम की प्रचुर मात्रा होती है, जिससे त्वचा को पौष्टिक तत्व और ऑक्सीजन मिलता है।
नारियल पानी और लाल मसूर की दाल का उबटन बना लें। इस पेस्ट को 1-2 मिनट के लिए त्वचा पर हल्के हाथों से रगडें और फिर धो लें। यह आपकी त्वचा को हाइडे्रट व सुंदर बनाने में मदद करता है।
गर्भावस्था में नारियल पानी के सेवन से कब्ज, जी मिचलाना और एसिडिटी में आराम मिलता है।
स्नान के१०-15 मिनट के बाद नारियल पानी की कुछ बूंदों को अपने शरीर पर अच्छे से लगाएं। इससे शरीर पर माश्चराइजर लगाने की जरूरत नही पड़ेगी और त्वचा का रंग भी निखरेगा।
मुंहासे की समस्याओं के लिए नारियल पानी काफी उपयोगी होता है। प्रतिदिन रात को नारियल पानी की कुछ बूंदें चेहरे पर लगाएं और कुछ ही हफ्तों के भीतर आपकी स्किन मुलायम हो जाएगी।
नींबू की कुछ बूंदें और नारियल पानी की कुछ बूंदों के मिश्रण को मिक्स करके चेहरे और शरीर पर लगाएं इससे त्वचा को काफी लाभ होगा।

अन्य समाचार