होठों में नमी बरकरार रखने के लिएक अपनाए ये आसान उपाए

बदलते मौसम में कई लोगों के लिप्स खराब होने शुरू हो जाते हैं और लिप्स का रंग काला होने लगता है। होठों का कालापन दूर करने के लिए हम कई लिप बाम यूज करते हैं लेकिन फिर भी कोई फर्क नहीं पड़ता। अगर आप इस परेशानी से गुजर रहे है तो हम आपके लिए कुछ घरेलू उपाय लेकर आए है जिन्हें अपनाकर आप गुलाबी होठ पा सकते है।

मलाई और हल्दी : मलाई में थोड़ी -सी हल्दी मिलाकर यह लेप होठों पर लगाएं। इससे होठों का कालापन दूर होगा और होठ मुलायम होंगे।
शहद : होठों का कालापन दूर करने के लिए शहद का इस्तेमाल कीजिए। थोड़ा -सा शहद अपनी उंगली में लेकर धीरे-धीरे होठों पर लगाईये। ऐसा कुछ दिन कीजिए, जरूर लाभ होगा ।
नींबू : नींबू त्वचा की सुंदरता को बढ़ाता है। नींबू के रस को सुबह-शाम होठों पर लगाना चाहिए। इससे होठों का कालापन दूर होगा।
केसर और कच्चा दूध : कच्चे दूध में पीसा हुआ केसर मिलाकर lep बना लें। अब इस पेस्ट को होठों पर मले। इससे आपके होठ पहले से भी ज्यादा खूबसूरत होंगे।
ऑलिव ऑइल और वैसलीन : ऑलिव ऑइल में वैसलीन मिलाकर दिन में 3-4 बार होठों पर लगाएं। इससे फटे होठों में आराम मिलेगा ।

अन्य समाचार