मुंबई:सुशांत के केस में पुलिस को मिली अहम जानकारीसुशांत सिंह केस में शुक्रवार को पुलिस के हाथ एक बड़ा सबूत लगा है। बताया जा रहा है कि सुशांत के बैंक अकाउंट के डिटेल्स निकाले गए हैं जहां पता चला है कि सुशांत के अलावा उनकी गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती भी उनके क्रेडिट कार्ड और डेबिट कार्ड का इस्तेमाल किया करती थीं। जी हां, सूत्रों के मुताबिक पिछले 11 महीनों से रिया सुशांत के डेबिट कार्ड और डेबिट कार्ड से शॉपिंग करती थीं।
इतना ही नहीं पिछले साल जब रिया यूरोप टूर पर गईं थी तब सुशांत ने ही उनका पूरा खर्चा उठाया था। तो वहीं रिया को दोनों कार्ड के पिन कोड और पासवर्ड भी पता थे। वहीं खबरों के मुताबिक कई दिन तक को सुशांत का कार्ड रिया के पास ही रहता था।