लंदन 20 जुलाई (आईएएनएस)। निगले पियरसन को इंग्लैंड के फुटबाल क्लब वाटफोर्ड ने मुख्य कोच पद से हटा दिया है। उनकी जगह हेडन मुलिंस अंतरिम कोच का स्थान लेंगे। वह मैनचेस्टर सिटी और आर्सेनल के बीच होने वाले दो मैचों में टीम की जिम्मेदारी संभालेंगे। इन दोनों मैचों में टीम पर निष्कासन का खतरा मंडरा रहा है।
क्लब ने रविवार को एक बयान में कहा, वाटफोर्ड एफसी इस बात की पुष्टि करती है कि निगेल पियरसन ने तुरंत प्रभाव से क्लब को छोड़ दिया है।
बयान के मुताबिक, हेडन मुलिंस अंतिरम मुख्य कोच का पदभार संभालेंगे जबकि ग्राहम स्टाक उनके सहायक कोच होंगे।
वाटफोर्ड इस समय इंग्लिश प्रीमियर लीग में 17वें स्थान पर है। वह निष्कासन जोन से तीन अंक ऊपर है।
-आईएएनएस