रोहतास। जिले के प्रत्येक प्रखंड में रोज नए कोरोना मरीज होने की पुष्टि हो रही है। बावजूद लोग लापरवाही बरतने से बाज नहीं आ रहे हैं। न तो फिजिकल डिस्टेंस का ख्याल रखा जा रहा है और न किसी निर्देशों का पालन किया जा रहा है। रविवार को जिले में अबतक के सबसे अधिक 132 नए कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। अब यहां संक्रमितों की संख्या 932 हो गई है, जिसमें से 480 स्वस्थ होकर घर लौट गए हैं, जबकि 444 लोगों को विभन्न जगहों व घरों आइसोलेट कर उनका उपचार किया जा रहा है।
सिविल सर्जन डॉ. सुधीर कुमार की माने तो 24 घंटे में 132 नए मरीज मिले हैं, जिन्हें आइसोलेट करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।जबकि 41 मरीज आज स्वस्थ भी हुए हैं। कहा कि अबतक जिले में 931 कोरोना संक्रमित मरीज पाए गए हैं। जिसमें से 480 स्वस्थ होकर घर लौट गए हैं, जबकि 444 का इलाज सदर अस्पताल, एनएमसीएच के अलावा पटना व उनके घरों में कराया जा रहा है। एनएमसीएच जमुहार में हुए कोरोना सैंपल जांच में भी 23 लोगों में कोरोना के लक्षण होने की पुष्टि हुई है, जिसमें अधिकांश रोहतास जिले के रहने वाले हैं। ट्रुनॉट मशीन के अतिरिक्त रैपिड एंटीजन कीट के माध्यम से भी कोरोना सैंपल की जांच की जा रही है। कोरोना मीटर :
कुल संक्रमित - 931
कुल स्वस्थ हुए- 480
अबतक मृत - 07
कुल सक्रिय - 444
कंटेंमेंट जोन - 66
हॉट स्पॉट : 00
24 घंटे में संक्रमित : 132
24 घंटे में स्वस्थ हुए मरीज : 41
24 घंटे में मृत : 00
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस