रोहतास। मुफस्सिल थाना क्षेत्र के कंचनपुर गांव से सटे हाइवे के नजदीक उत्पाद विभाग की टीम शनिवार की देर रात छापेमारी कर एक ट्रक से भारी मात्रा शराब बरामद की। जब्त ट्रक से पांच सौ कार्टन अंग्रेजी शराब बरामद हुई है। इस दौरान गाड़ी की रेकी कर रहे शराब तस्कर छापेमारी टीम को देख ट्रक, अपनी दो कार और बाइक को लवारिस हाल में छोड़ भाग निकले। जबकि इस दौरान मौके से एक युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। जब्त की गई शराब हिमाचल प्रदेश निर्मित क्रेजी रोमियो ब्रांड की बताई जा रही है।
मुफस्सिल थानाध्यक्ष राकेश कुमार सिंह ने बताया कि जब्त ट्रक पर 500 कार्टन में 180 एमएल बोतल वाली अंग्रेजी शराब रखी गई थी। जब्त की गई अंग्रेजी शराब की मात्रा लगभग चार हजार लीटर के आसपास है। मौके से उत्पाद विभाग की टीम द्वारा जब्त किए गए वाहनों में एक जाइलो, स्कार्पियो और एक बाइक मिली है। पुलिस ने विशाल नाम के एक युवक को भी गिरफ्तार किया है, जो औरंगाबाद जिला के अंबा प्रखंड क्षेत्र के बभनडीह गांव का रहने वाला है। फिलहाल पुलिस गिरफ्तार युवक से पूछताछ कर शराब तस्करों के बारे में जानकारी इकट्ठा कर रही है। गुप्त सूचना के आधार पर टीम ने उस वक्त छापेमारी की जब शराब तस्कर बड़ी मात्रा में शराब को ठिकाना लगाने की कवायद में थे। ट्रक मालिक व चालक पर भी प्राथमिकी दर्ज की गई है। पिछले एक वर्ष के दौरान शहर के रिहायाशी इलाका से लेकर बंद पड़े खनन क्षेत्र में लगातार बड़े पैमाने पर शराब बरामद होती आ रही है।
रोहतास में मिले 132 नए कोरोना मरीज, संक्रमितों की संख्या हुई 931 यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस