घर पर प्रेग्नेंसी टेस्ट करने के दौरान इन गलतियों को करने से बचें

1. कुछ महिलाएं पीरियड्स होने में पांच से दस दिन देर नहीं होता कि प्रेग्नेंसी टेस्ट करने लगती हैं। जब आपके पीरियड्स एक महीना ना आए, तो ही टेस्ट करें। इससे पहले कुछ शक हो रहा हो, तो डॉक्टर से बात कर लें। टेस्ट तभी करें, जब आपके पीरियड्स मिस हो गए हों।

2. कुछ महिलाएं किट पर लिखे दिशा-निर्देशों को पढ़ती भी नहीं हैं और टेस्ट करने के बाद बार-बार देखती हैं कि रिजल्ट पॉजिटिव तो नहीं। टेस्ट किट में साफ तौर से निर्देश दिए होते हैं कि आपको कितनी देर में रिजल्ट पता चल जाएगा।
3. कई बार महिलाएं टेस्ट करने के बाद चली जाती हैं और दो घंटे बाद भी देखती हैं कि कहीं रिजल्ट बदल तो नहीं गया। ऐसा प्रेग्नेंसी किट में नहीं होता। सिर्फ 5 मिनट में ही नेगेटिव या पॉजिटिव परिणाम पता चल जाता है, उसके बाद किट खराब हो जाता है।
4. कई बार पॉजिटिव टेस्ट भी गलत हो जाता है। इसकी वजह होती है खराब क्वालिटी की टेस्ट किट का इस्तेमाल करना। कई बार आप प्रेग्नेंट होती हैं, लेकिन मिसकैरेज होने के कारण प्रेग्नेंसी खराब हो जाती है, पर टेस्ट पॉजिटिव आता है। इसके लिए आप दोबारा से टेस्ट कर सकती हैं।
5. टेस्ट का सही परिणाम सुबह के पहले यूरिन से आता है। यदि आप सुबह उठकर टेस्ट नहीं कर पाती हैं, तो दोबारा पेशाब करने के लिए पानी अधिक ना पिएं। इससे टेस्ट पर फर्क पड़ता है।

अन्य समाचार