स्टुअर्ट ब्रॉड और क्रिस वोक्स ने आखिरी सत्र में नई गेंद से तीन-तीन विकेट लेकर वेस्टइंडीज को रविवार को पहली पारी में 287 रन पर आउट करके इंग्लैंड को दूसरे टेस्ट क्रिकेट मैच में 182 रन की मजबूत बढ़त दिलाई। इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी नौ विकेट पर 469 रन बनाकर समाप्त घोषित की थी। वेस्टइंडीज तीन मैचों की श्रृंखला में अभी 1-0 से आगे चल रहा है।
वेस्टइंडीज 287 रन पर ऑलआउट, इंग्लैंड के पास विशाल लीड
दूसरे दिन के आखिरी सेशन में वेस्टइंडीज बल्लेबाजी के लिए उतरा और उसने 16 रन पर सलामी बल्लेबाज जॉन कैंपबेल (12) का विकेट गंवा दिया, लेकिन बारिश के कारण तीसरे दिन शनिवार को एक गेंद भी नहीं फेंकी जा सकी।
चौथे दिन पहले सेशन में नाइट वॉचमैन अल्जारी जोसेफ (32) आउट हुए। उन्होंने क्रैग ब्रैथवेट के साथ अर्धशतकीय साझेदारी कर टीम को संभाल लिया था। इसके बाद शाई होप (25) ने भी ब्रैथवेट के साथ तीसरे विकेट के लिए 53 रन जुटाए।
वेस्टइंडीज की ओर से ब्रैथवेट ने 75, शमराह ब्रूक्स ने 68, जबकि रोस्टन चेज ने 51 रन की पारी खेलकर टीम को फॉलोऑन के संकट से निकाला। वेस्टइंडीज अपनी पहली पारी में 287 रन पर ऑलआउट हो हुई और पहली पारी के आधार पर इंग्लैंड के पास यहां से 182 रन की लीड बची। मेजबान टीम की ओर से स्टुअर्ट ब्रॉड और क्रिस वोक्स को 3-3 विकेट हाथ लगे।
स्टोक्स-सिब्ली के बीच 260 रन की साझेदारी, इंग्लैंड ने खड़ा किया विशाल स्कोर
मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड को 29 रन तक 2 झटके लग चुके थे। इसके बाद डॉमिनिक सिब्ली ने जो रूट (23) के साथ अर्धशतकीय, जबकि बेन स्टोक्स के साथ 260 रन की साझेदारी कर टीम को संभाल लिया।
बेन स्टोक्स 19 बाउंड्री की मदद से 176, जबकि सिब्ली 120 रन बनाकर आउट हुए। उनके अलावा जोस बटलर ने 40 और डोम बेस ने नाबाद 31 रन की पारी खेली। इंग्लैंड ने अपनी पहली इनिंग 469/9 के स्कोर पर घोषित की। वेस्टइंडीज की ओर से रोस्टन चेज 5, जबकि कीमार रोच ने 2 शिकार किए। उनके अलावा अल्जारी जोसेफ-जेसन होल्डर ने 1-1 विकेट झटके।