सीएमओ स्वंय देखें मरीजों को दिये जाने वाले आहार की गुणवत्ता-डीएम

उन्नाव. नोवल कोरोना वायरस (कोविड-19) नामक वैश्विक महामारी के चलते इससे निजात पाने के उद्देश्य से बनायी गई विभिन्न 11 समितियों की बैठक का आयोजन जिलाधिकारी रवीन्द्र कुमार की अध्यक्षता में कैम्प कार्यालय कक्ष में किया गया. बैठक में कोविड चिकित्सालयों की व्यवस्था, चिकित्सकों की उपलब्धता, स्वच्छता एवं भोजन की व्यवस्था, कोविड-19 की आर0टी0पी0सी0आर0, ट्रू-नेट मशीन एन्टीजेन किट की उपलब्धता तथा कराए गए टेस्ट एवं उनके परिणाम की स्थिति, जनपद के नगरीयध्ग्रामीण क्षेत्रों में कोविड-19 एवं संचारी रोग पर प्रभावी नियंत्रण हेतु डोर टू डोर सर्विलांस टीम की उपलब्धता एवं उनके द्वारा किए गए कार्यों आदि बिन्दुओं पर समीक्षा की गई. जिलाधिकारी ने मुख्य विकास अधिकारी डा0 राजेश कुमार प्रजापति को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुये समस्त ग्राम पंचायतों में चल रहे कार्यों की स्थिति जानी. उन्होंने कहा कि प्रतिदिन की रिर्पाट प्रतिदिन शाम 06 बजे तक अवश्य प्रस्तुत की जाये. प्रवासी श्रमिकों कोे रोजगार की उपलब्धता सुनिश्चित की जाये. उन्होंने जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देशित करते हुये कहा कि कार्यों को जल्द से जल्द पूरा काराया जाये.जिलाधिकारी ने अपर जिलाधिकारी (वि0ध्रा0) श्री राकेश सिंह को निर्देशित करते हुये कहा कि जनपद के नगरीयध्ग्रामीण क्षेत्रों में विशेष अभियान चलाकर साफ-सफाई, सेनिटाइजेशन, छिड़काव एवं फागिंग आदि की व्यवस्था पूर्ण रूप से सुनिश्चित की जाये. उन्होंने कहा कि पूरी कोशिश यह की जाये कि विशेष रूप से अभियान चलाकर पूरे नगरीय क्षेत्र में सफाई व्यवस्था तथा पेयजल की व्यवस्था सुनिश्चित की जाये.उन्होंने नगर मजिस्ट्रेट, श्री चंदन पटेल को निर्देशित करते हुये कहा कि जो भी होटल, रिसाॅर्ट आदि कोविड से सम्बन्धित मरीजों के लिये तय किये गये हैं उनकी नियमित रूप से साफ-सफाई, मरीजों के खाने पीने की व्यवस्था आदि ससमय सुनिश्चित की जाये. प्रत्येक शनिवार एवं रविवार को विशेष स्वच्छता, सेनिटाइजेशन एवं सर्विलांस का विशेष अभियान चलाया जाये. कोविड-19 से संबंधित कंटेनमेंट जोन, काॅन्टैक्ट ट्रेसिंग का कार्य सुचारू रूप से सम्पन्न कराये जाने हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया. जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्साधिकारी, डा0 आशुतोष कुमार को निर्देशित करते हुये कहा कि जनपद में जरूरत के अनुसार कोविड चिकित्सालयों, चिकित्सकों, मरीजों के लिये पर्याप्त भोजन, बिस्तर आदि की व्यवस्था सुनिश्चित की जाये तथा जनपद के नगरीयध्ग्रामीण क्षेत्रों में कोविड-19 एवं संचारी रोग पर प्रभावी नियंत्रण हेतु डोर टू डोर सर्विलांस टीम द्वारा कार्य प्रति दिन होने चाहियें. उन्होंने कहा कि एन्टीजेन जांच के द्वारा जो भी व्यक्ति पाॅजिटिव पाये जायंे उन्हें तत्काल कोविड अस्पतालों में भर्ती कराया जाये. उन्होंने अस्पतालों के शौचालयों की व्यवस्था को भी दुरूस्त कराने हेतु निर्देशित किया. उन्होंने मुख्य चिकित्साधिकरी को निर्देशित करते हुये कहा कि समस्त अपर मुख्य चिकित्साधिकारी तथा समस्त उपमुख्य चिकित्साधिकारियों के कार्यों की सूची लिखित में उपलब्ध करायें. उन्होेंने कहा कि जो भी अपने कार्यों का निर्वहन शासन के अनुकूल नहीं करेगा उस पर कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जायेगी. उन्होंने मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देशित करते हुये यह भी कहा कि समस्त प्रारूपों पर हस्ताक्षर कर ही प्रेषित किये जाये. उन्होंने कहा कि अस्पतालों मे मरीजों के लिये बेड आदि की व्यवस्था को स्वयं जाकर देखें तथा काॅन्टेक्ट ट्रेसिंग के कार्यों में बढौघ्त्तरी की जाये. बैठक में मुख्य विकास अधिकारी डा0 राजेश कुमार प्रजापति, अपर जिलाधिकारी (वि0ध्रा0) राकेश सिंह, नगर मजिस्ट्रेट, चंदन पटेल, मुख्य चिकित्साधिकारी, डा0 आशुतोष कुमार, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 आर0के0 गौतम, जिला पंचायत राज अधिकारी सहित समस्त सम्बन्धित उपस्थित रहे.

अन्य समाचार