ललितपुर. जिला उद्योग व्यापार मंडल ने जिलाध्यक्ष सुरेश बड़ेरा की अध्यक्षता में एक मीटिंग आहूत की मीटिंग में व्यापारी नेताओं ने 1 व 2 अगस्त को बाजार खोलने के संबंध में चर्चा की. जिलाध्यक्ष सुरेश बड़ेरा ने बताया कि 3 अगस्त को रक्षाबंधन का त्यौहार है. 2 अगस्त को रविवार और 1 अगस्त को शनिवार है और जो सरकार द्वारा बंदी दिवस शनिवार रविवार को बंदी दिवस घोषित किया गया है और 3 तारीख को रक्षाबंधन होने के कारण व्यापारियों को व्यापार करने में बड़ी कठिनाइयों का सामना करना पड़ेगा. क्योंकि रक्षाबंधन के त्यौहार पर अगर मिठाई पहले से खरीद कर रखते हैं तो वह खराब हो जाएगी. इसी प्रकार अन्य खाद्य वस्तुओं का क्रय करने में दिक्कत आ जाएगी क्योंकि व्यापारी वैसे ही लॉकडाउन के कारण 3 महीने दुकान बंद होने से आर्थिक मंदी झेल रहा है. इसलिए सरकार से अनुरोध है की 1 अगस्त शनिवार 2 अगस्त रविवार को बाजार को खोलने की अनुमति दी जाए. जिससे व्यापारी अपना रक्षाबंधन का त्योहार पर व्यापार कर सके.जिला महामंत्री शैलेंद्र सिंघई ने कहा है कि देश व प्रदेश में करोड़ों रुपए की राखियां चीन से मंगाई जाती थी. अभी चीन की बनी वस्तुओं का बहिष्कार किया है. इसलिए प्रदेश में ही कई जिलों में महिला समूह द्वारा बहुत अच्छी-अच्छी राखियां तैयार की जा रही है. इसलिए प्रदेशवासियों से आह्वान किया कि अगर कहीं पुरानी चाइना की राखियां मिलती है तो वह ना खरीदें सिर्फ देश व प्रदेश में बनी राखियां खरीदें और अपने अपने भाइयों की कलाइयों पर बांधे. कहा कि बाजार खोलने की अनुमति के लिए जिला प्रशासन को ज्ञापन दिया जायेगा. बैठक में प्रदेश मंत्री मनीष सडैया, जिलाध्यक्ष सुरेश बडेरा, वरिष्ठ महामंत्री प्रदीप सतरवांस, महामंत्री शैलेंद्र सिंघई, संयुक्त महामंत्री अभिषेक अनोरा, कोषाध्यक्ष सिद्धेश्वर जमोरया, कमलेश सराफ, उपाध्यक्ष बोबी राजा नाराहट, राजू सिंधी, अनिल, नगर अध्यक्ष नवनीत किलेदार और महामंत्री समित समैया, मंत्री राहुल गुप्ता, नगर संगठन मंत्री रिंकू सलूजा, युवा जिलाध्यक्ष विशाल सराफ, युवा नगर अध्यक्ष संजय जैन रिंकू, जितेंद्र सोनी, प्रभात, राम किशोर सिंह तोमर, पीके बरया, बॉबी सरदार, संजीव सोंरया, अनिल सांवलिया, राजकुमार साहू, मोहम्मद इकराम, विवेक मडबैया, मोहम्मद जावेद शरीफ, ललित जैन, समद खान आदि उपस्थित थे.