ढाका, 19 जुलाई (आईएएनएस)। बांग्लादेश में पुलिस साइबर मामलों से निपटने के लिए अपराध जांच विभाग (सीआईडी) के तहत एक विशेष स्टेशन की स्थापना प्रायोगिक तौर पर कर रही है, जिसका नेतृत्व अतिरिक्त उप महानिरीक्षक करेंगे।बीडी न्यूज ने सीआईडी के साइबर पुलिस सेंटर के डीआईजी शाह आलम के हवाले से कहा कि पुलिस प्रयोग के तौर पर इसे खोलने जा रही है, क्योंकि विस्तृत दिशानिर्देश का मौसदा तैयार करने को लेकर अंतिम मंजूरी में समय लग सकता है।
मसौदे को पुलिस मुख्यालय और गृह मंत्रालय से अनुमोदन के बाद प्रशासनिक सुधार (एनआईसीएआर) के लिए राष्ट्रीय कार्यान्वयन समिति से अंतिम मंजूरी की आवश्यकता होगी।
पुलिस सीआईडी मुख्यालय में अस्थायी स्टेशन खोलेगी, क्योंकि ढाका में स्टेशन के लिए एक स्थायी जगह की तलाश जारी है।
वर्तमान में, सीआईडी का साइबर अपराध केंद्र अपनी हॉटलाइन के माध्यम से लोगों को सलाह प्रदान करता है, जबकि पीड़ित पुलिस थानों या अदालतों में शिकायत दर्ज कराते हैं।
सीआईडी प्रमुख एडिशनल आईजीपी महबूबुर रहमान ने कहा कि साइबर अपराध के शिकार लोग विशेष पुलिस स्टेशन में ऑनलाइन शिकायत दर्ज कर सकेंगे।
आलम ने बीडीन्यूज 24 को बताया कि ऑनलाइन सिस्टम धीरे-धीरे लॉन्च किया जाएगा, जिसमें निगरानी और जांच इकाइयों के लिए दो पुलिस अधीक्षक एडिशनल डीआईजी की सहायता करेंगे।
-आईएएनएस