चित्रकूट। राजापुर थाना क्षेत्र के ग्राम बरद्वारा में खेत की मेड़ में माँ के साथ धान की रोपाई कर रही तीन मासूम बच्चियों पर आकाशीय बिजली गिर जाने से मौके पर एक की मौत हो गई तथा दो घायल हो गई हैं। परिवार के लोग आनन-फानन में राजापुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में घायलों को भर्ती कराया है, जिनका उपचार चल रहा है।
रविवार को अपराह्न करीब तीन बजे अपनी माँ के साथ रोशनी पुत्री बब्बू (7 वर्ष), रेनू पुत्री बब्बू (15 वर्ष) , अन्जू पुत्री उर्गेश (10 वर्ष) तथा अन्य कई लोग खेत गई हुईं थीं। माँ रामदुलारी अपनी पुत्रियों को खेत के मेड़ पर बैठाकर धान की बेढ़ लगा रही थीं। तभी अचानक गरज-चमक के साथ बिन बरसात के आकाशीय बिजली गिर जाने से रोशनी की मौके पर ही मौत हो गई तथा रेनू व अन्जू गम्भीर रूप से घायल होकर बेहोश हो गई थीं।
बेहोशी हालत में परिवारीजनों ने आनन-फानन में राजापुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया है। घायलों की हालत गम्भीर होने पर प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ. दीपांशू प्रताप सिंह प्रथम उपचार के बाद जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया है। घटना की सूचना पाकर नायब तहसीलदार विवेक कुमार सरधुआ व प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार सिंह उपनिरीक्षक राज कपूर यादव व सुरेन्द्र नाथ राम अपने हमराही पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुँचकर शव विच्छेदन हेतु जिला चिकित्सालय कर्वी भेज दिया है।