19 जुलाई। सोशल मीडिया पर इन दिनों शिव तांडव स्तोत्र का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. बेहतरीन आवाज में गाए गए इस शिव तांडव स्तोत्र के इस वीडियो को शिव भक्तों द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है। यह वीडियो भोपाल शहर के पास ही ऐतिहासिक शिव मंदिर भोजपुर का है, जहां कालीचरण महाराज शिवलिंग के आगे स्तुती कर रहे हैं। कालीचरण महाराज ने अद्भुत स्वर में रावण द्वारा रचित शिव तांडव स्त्रोत को गाया है। खास बात यह है कि इस वीडियो में बिना किसी वाद्य यंत्र के शिव तांडव स्तोत्र गाया गया है।
कालीचरण महाराज ने जिस भक्ति और अद्वितीय तरीके से शिव तांडव स्त्रोत गाया है उसने हर किसी का दिल जीत लिया है। सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से शेयर किया जा रहा है. फेसबुक हो या युट्यूब उस वीडियो ने हर जगह धूम मचाई हुई है। वीडियो में दिख रहा है कि कालीचरण महाराज शिवलिंग के आगे शिव तांडव स्त्रोत गाकर स्तुती कर रहे हैं. इसमें कालीचरण महाराज बिना किसी वाद्य यंत्र के शिव तांडव स्त्रोत का सस्वर पाठ कर रहे हैं और कुछ भक्त उनका वीडियो बना रहे हैं। वीडियो देखने के बाद बड़ी संख्या में लोग इस वीडियो को शेयर कर रहे हैं।