कोविड-19: गुजरात में संक्रमित लोगों की संख्या 47 हजार के पार!

गुजरात में शनिवार को कोरोना के 960 नए मामले सामने आए, जिसके साथ संक्रमित लोगों की संख्या 47,476 तक जा पहुंची।

खास खबर पर छपी खबर के अनुसार, कोरोना से और 19 लोगों की मौत हो जाने से मौतों का कुल आंकड़ा 2,127 हो गया।
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, शनिवार को कम से कम 1,061 मरीज संक्रमण से मुक्त हो गए। इसके साथ, राज्य में उपचार से ठीक होने वाले मरीजों की कुल संख्या 34,005 हो गई।

अन्य समाचार