भीषण गर्मियों के मौसम में कई लोगों को त्वचा संबंधी दिक्कत होने लगती हैं। ऐसे में कई लोगों को खुजली होने की गंभीर समस्या अधिक होने लगती हैं खासकर उनको जिनको अधिक पसीना आता हैं। खुजली से बचने का इलाज हम आपको बता रहे हैं।
एलोवेरा हमारी त्वचा के लिए काफी फायदेमंद होता है। इसका इस्तेमाल आप प्रभावित जगह पर करें। ऐसा करने से आपको काफी आराम मिलेगा। नींबू में होने वाले गुणों के बारे में तो आप सभी जानती ही होंगी। नींबू का इस्तेमाल करके भी आप आसानी से खुजली से राहत पा सकती है।
खुजली से छुटकारा पाने के लिए आप बर्फ के टुकड़े को प्रभावित हिस्से पर लगाएं। इस बात का ध्यान रखें कि इसका इस्तेमाल सीधे अपनी त्वचा पर ना करके एक कपड़े के द्वारा बर्फ को शरीर पर इस्तेमाल करें।
नमक, मेथी और हल्दी को मिलाकर एक पेस्ट बना लें। इस पेस्ट को आप नहाने से पहले अपने शरीर में लगा लें। इसे कम से कम 15 मिनट तक प्रभावित हिस्से पर लगे रहने दें, इससे आपको खुजली से राहत मिल जाएगी।
मुल्तानी मिट्टी का इस्तेमाल कर त्वचा से जुड़ी किसी भी समस्या में राहत पाई जा सकती है। खुजली होने पर मुल्तानी मिट्टी का लेप लगाने से आपको कुछ ही दिनों में खुजली से राहत मिल जाएगी।