नहीं रहीं हॉलीवुड की दिग्गज अभिनेत्री फिलिस सोमरविले, 76 वर्ष मे हुआ निधन

इस साल जहां बॉलीवुड से दुखद खबरें सामने आ रही हैं वही अब हॉलीवुड से भी बेहद दुखद खबर सामने आई है। हॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री फिलिस सोमरविले ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया है। बात अगर उनके काम की करें तो वो टेलीविजन और फिल्मों की एक जानी मानी एक्ट्रेस थी। वहीं आपको ये भी बता दें कि फिलिस 76 साल की थीं।


इस खबर को सुनने के बाद उनके सभी चाहने वाले दुखी हैं । फैंस में शोक की लहर दौड़ पड़ी है। खबरों की मानें तो फिलिस के मैनेजर ने उनके निधन की खबर देते हुए कहा कि प्राकृतिक कारणों की वजह से उनका निधिन हो गया। अपने आखिरी समय में वो न्यूयॉर्क में थीं।

उन्होंने बहुत सारे शोज और फिल्मों में काम किया है। वे 'द बिग सी,' एनवाईपीडी ब्लू में दिखाई दीं। उन्हें अपने काम के लिए बहुत से अवार्डस भी मिल चुके हैं। भगवान उनकी आत्मा को शांति दे।

अन्य समाचार