कोरोना संक्रमण से निजात पाने के लिए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने समय-समय पर अनेकों फैसले लिए हैं। आइए अब इन फैसलों के साथ आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए 10 फैसले लिए हैं जो इस प्रकार है, इस जानकारी को अवश्य पढ़ें
1 .हर शुक्रवार की रात 10 बजे से सोमवार की सुबह 5 बजे तक पूरे उत्तर प्रदेश में लॉकडाउन रहेगा।
2 .शनिवार और रविवार को उत्तर प्रदेश में समस्त शहरी एवं ग्रामीण हाट, बाजार, गल्ला मंडी, व्यावसायिक प्रतिष्ठान बंद रहेंगे।
3 .उत्तर प्रदेश में शनिवार और रविवार को साप्ताहिक बाजार लगाये जाते हैं, उन्हें सोमवार से शुक्रवार के बीच किसी भी दिन लगाया जा सकता है।
4 .लोगों के लिए मास्क लगाना जरुरी हैं।
5 .बिना मास्क के दिखाई देने पर 500 रुपया जुर्माना लग सकता हैं।
6 .सभी लोगों को सोशल डिस्टेंस का पालन करना जरुरी हैं।
7 .सप्ताह में शनिवार और रविवार को सभी बाजार और मंडी सेनेटाइज किये जाएंगे।
8 .सभी जिलों में कोरोना जांच केंद्र बनेगा।
9 .सप्ताह के अन्य दिनों में होने वाली साप्ताहिक बंदी भी शनिवार और रविवार को ही रखी जाएगी।
10 .लोगों को सरकारी गाइडलाईन का पालन करना होगा।