मुंबई, 18 जुलाई (आईएएनएस)। कोरोना के बढ़ते कहर के बीच घरेलू शेयर बाजार लगातार पांचवें सप्ताह गुलजार रहा और मजबूती के साथ बंद हुआ। प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी में पिछले सप्ताह के मुकाबले एक फीसदी से ज्यादा की बढ़त रही।प्रमुख देसी कंपनियों के चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही के अच्छे वित्तीय नतीजों और विदेशी बाजारों से मिले सकारात्मक संकेतों से भारतीय शेयर बाजार को सपोर्ट मिला जिससे सेंसेक्स 37000 के ऊपर बंद हुआ और निफ्टी भी 10,900 के ऊपर ठहरा।
कारोबारी सप्ताह के आखिरी सत्र में शुक्रवार को बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 30 शेयरों पर आधारित प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स पिछले सप्ताह के मुकाबले 425.81 अंकों यानी 1.16 फीसदी की बढ़त के साथ 37,020 पर बंद हुआ।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के 50 शेयरों पर आधारित प्रमुख संवेदी सूचकांक निफ्टी भी पिछले सप्ताह के मुकाबले 133.65 अंकों यानी 1.24 फीसदी की बढ़त बनाकर 10,901.70 पर बंद हुआ।
बीएसई मिडकैप सूचकांक पिछले सप्ताह के मुकाबले 133.92 अंकों यानी एक फीसदी की बढ़त बनाकर 13,530.75 पर बंद हुआ जबकि स्मॉलकैप 21.25 अंक फिसलकर 12,782.53 पर ठहरा।
कारोबारी सप्ताह के पांच सत्रों में से चार सत्र में तेजी रही जबकि एक सत्र में गिरावट रही। सप्ताह की शुरुआत तेजी के साथ हुई हालांकि पहले सत्र में सोमवार को सेंसेक्स पिछले सत्र से महज 99.36 अंकों की बढ़त के साथ 36,693.69 पर बंद हुआ और निफ्टी भी 47.15 अंक चढ़कर 10,815.20 पर रुका।
मगर अगले दिन इस तेजी पर ब्रेक लग गया और बिकवाली के भारी दबाव में सेंसेक्स मंगलवार को 660.63 अंकों यानी 1.80 फीसदी लुढ़ककर 36,033.06 पर बंद हुआ जबकि निफ्टी 195.35 अंकों यानी 1.81 फीसदी की भारी गिरावट के साथ 10,607.35 पर बंद हुआ।
हालांकि कारोबारी सप्ताह के तीसरे सत्र में भारी उतार-चढ़ाव के बीच सेंसेक्स बुधवार को महज 18.75 अंकों की बढ़त बनाकर 36,051.81 पर ठहरा और निफ्टी भी 10.85 अंकों की बढ़त के साथ 10,618.20 पर ठहरा।
तेजी का यह सिलसिला अगले सत्र में भी जारी रहा और सेंसेक्स गुरुवार को पिछले सत्र से 419.87 अंकों यानी 1.16 फीसदी की तेजी के साथ 36,471.68 पर बंद हुआ जबकि निफ्टी 121.75 अंकों यानी 1.15 फीसदी की तेजी के साथ 10,739.95 पर रुका।
लगातार तीसरे सत्र में तेजी जारी रखते हुए सेंसेक्स शुक्रवार को पिछले सत्र की क्लोजिंग से जबरदस्त 548.46 अंकों यानी 1.50 फीसदी की उछाल के साथ 37,020.14 पर जाकर ठहरा और निफ्टी भी 161.75 अंकों यानी 1.51 फीसदी की जोरदार तेजी के साथ 10,901.70 पर बंद हुआ।
-आईएएनएस